Posts

Maldives news today

Image
पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे पर मालदीव के मंत्री के पोस्ट सेवा विवाद सोशल मीडिया पर भिड़े बहुत सारे लोग क्या है असली राज मालदीव के एक अन्य नेता जाहिद रमीज ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी द्वारा लक्षद्वीप में पर्यटन बढ़ाने को लेकर लिखा कि 'बेशक यह अच्छा कदम है, लेकिन हमसे प्रतिस्पर्धा करना एक भ्रम ही है। वह हमारे जैसी सर्विस कैसे देंगे? हमारे प्रधानमंत्री ने हाल ही में लक्षद्वीप का दौरा किया था जिसमें की प्रधानमंत्री बहुत सारी जग घूमे फिरे और पीएम मोदी के लक्षद्वीप डर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हुई है और वायरल होती जा रही है भारत में मालदीव और लक्षद्वीप की तुलना शुरू हो गई है दरअसल पीएम मोदी ने देशवासियों से लक्षद्वीप घूमने की अपील की थी यह तुलना इतनी ज्यादा बड़ी की मालदीप की सरकार भी परेशान हो गई अब मालदीप के एक मंत्री की इस मामले को लेकर की गई पोस्ट पर विवाद हो गया जिसके कारण दोनों देशों के यूजर्स और दोनों देशों के लोग आपस में मुठभेड़ में भिड़ गए ऑनलाइन तरीके स हालांकि इस विवाद में यह देखा जा सकता है कि मालदीव के मंत्रियों द्वारा सीधा निशाना मालदीव के मुख्यमंत्री ...

T20 वर्ल्ड कप 1 जून से कब भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान

Image
 आईसीसी में'एस t20 वर्ल्ड कप घोषित कर दिया गया है जो टूर्नामेंट एक से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका के नौ शहरों में आयोजित होगा जो कि अमेरिका में होने वाला प्रथम आईसीसी में'एस t20 खेला जाएगा और खुशखबरी की बात यह है कि भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में है और जिनका मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा और वही फाइनल का मुकाबला वेस्टइंडीज होगा और खुशी की बात यह है कि t20 वर्ल्ड कप में पहली बार 20 टीम में शामिल की गई है जिसमें और इससे पहले जो दोस्त संस्करण में 16-16 टीम में थी इंग्लैंड उसमें डिफेंडिंग चैंपियन थी हालांकि जबकि भारत ने 2007 में पहले टूर्नामेंट का खिताब जीता था और इस बार t20 वर्ल्ड कप में पहली बार कनाडा और अमेरिका के बीच ओपनिंग मैच का टूर्नामेंट का आयोजन मैच होगा मुकाबला 1 जून को न्यूयॉर्क में होगा टूर्नामेंट में 20 टीमों के बीच 29 दिन तक कुल 55 मैच खेले जाएंगे जो की महा मुकाबले होंगे नॉकआउट गेम नहीं बोले जा सकते हैं इसे और यह इतिहास में t20 वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार होगा 1 से 18 जून तक ग्रुप स्टेज के 40 मुकाबले होंगे और 19 से 24 जून तक सुपर 8 के 12 मुकाबले खे...

Reliance Power Share Price Target

 रिलायंस पावर कंपनी के बारे में जानकारी  Reliance Power Share Price Target  आजकल पावर की कम्पनियाँ काफी चर्चा में चल रही है। इसका कारण यह है कि इन कम्पनियों का बिज़नेस पहले से बहुत बढ़ा है और आगे भी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। भारत सरकार की तरफ (reliance power ka share rate) से भी इन कम्पनियों को पूरी सहायता भी दी जा रही है। अब हम पावर कम्पनियों की बात कर ही रहे है तो हम आज आपके लिए एक ऐसी कंपनी लेकर आये है जिसका नाम हर कोई जानता है। हम आज आपसे रिलायंस ग्रुप की कंपनी रिलायंस पावर के बारे में बात करेंगे। शेयर बाजार में रिलायंस पावर कंपनी बहुत पॉपुलर है। इसका पॉपुलर होने का  कारण यह भी है कि यह कंपनी रिलायंस ग्रुप की कंपनी है। यह कंपनी शार्ट टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए बहुत अच्छी कंपनी है। जो लोग शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करते है या ये कह लो कि जो लोग शेयर मार्किट में ज़्यादा समय तक पैसा ब्लॉक नहीं रखते वो लोग इस  कंपनी को भली भांति जानते होंगे। आजकल पावर की कम्पनियाँ काफी चर्चा में चल रही है। इसका कारण यह है कि , न कम्पनियों का बिज़नेस पहले से बहुत बढ़ा है...

क्या है एक और क्रिकेट का नया नियम 2024 से बदले क्रिकेट के ऐतिहासिक नियम

Image
 आईसीसी ने प्लेईंग कंडीशन में हाल ही में कई बदलाव किया जब कोई बल्लेबाज स्टंपिंग होता है तो उसके बाद वह कोड बिहाइंड का रिव्यू नहीं ले सकते हैं या अब फील्डिंग टीम स्टॉपिंग करके कोड बिहाइंड आउट नहीं ले सकेंगे इस नियम के अनुसार स्टांपिंग  की अपील पर थर्ड अंपायर सिर्फ साइट ऑन रिप्ले ही दिखेगा ना कि कोर्ट बिहाइंड द विकेट  यह नियम स्टंपिंग को लेकर आया है जो की स्टंपिंग को लेकर अंपायर रिव्यू की इस नियम का पिछले दिनों से जो ऑस्ट्रेलिया की टीम ने खूब फायदा उठाया था पिछले साल भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने आई ऑस्ट्रेलिया की टीम का जब रिव्यू खत्म हो गया था तो बार-बार स्टंपिंग कर रही थी और उनका जो मीन मकसद था वह कोर्ट बिहाइंड द विकेट के फैसले को रिव्यू करना था कई क्रिकेट एक्सपर्ट ने यह बताया कि इस नियम पर सवाल उठाए जाने चाहिए दरअसल जब थर्ड अंपायर के पास स्टंपिंग का फैसला जाता था तो वह स्टंपिंग के साथ कैच आउट को भी चेक करता था जो की रिव्यू के  खिलाफ था जिस पर बहुत सारे खिलाड़ियों ने विवाद उठाया और इस नियम का विरोध किया जिसके तहत आज इस नियम को चेंज किया गया है स्टंपिंग के लिए के लि...

MI captain 2024

 क्या इस बार रोहित शर्मा मुंबई इंडियन के कप्तान नहीं बन पाएंगे सूत्रों के मुताबिक पता चला है की हार्दिक पांड्या का जो ताजी फिटनेस अपडेट सामने आई है आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या क्या मुंबई इंडियन के कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे 2024 में हार्दिक पांड्या जल्दी मैदान पर मुंबई इंडियन के लिए वापसी करेंगे और सोशल मीडिया पर उनकी एक ताजा तस्वीर बहुत ही जोरों शोरों से वायरल हो रही है और इस तस्वीर में हार्दिक पांड्या फिटनेस की ओर बहुत ज्यादा ध्यान देते हुए और ट्रेनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं जिसके कारण इस बार लगता है कि MI का कैप्टन हार्दिक पांड्या को ही बनना पड़ेगा Hardik Pandya Injury Update हाल ही में जो वर्ल्ड कप खेला गया उसे दौरान बांग्लादेश के खिलाफ इंडिया के हार्दिक पांड्या जो की एक ऑलराउंडर के तौर पर भारत के लिए खेल रहे थे हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे इसके बाद हार्दिक पांड्या मैदान में नहीं दिखे फिर उसके बाद 2024 के एक्शन के बाद यह पता चला कि शायद वह इस बात मी के कप्तान बन सकते हैं भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर नहीं थी हार्दिक पांड्या का इंजर्ड होना हार्दिक पांड्या जल्दी मैदान पर वा...

जापान के पश्चिमी क्षेत्र में 7.5 तीव्रता के भूकंप के झटके

  जापान में आए भूकंप से सुनामी का खतरा काफी हद तक टल गया, सुनामी चेतावनी केंद्र ने किया दावा जापान में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद सुनामी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि एक अमेरिकी एजेंसी ने दावा किया है कि अब सुनामी का खतरा काफी हद तक टल गया है. हालांकि अभी भी जापान के कुछ क्षेत्रों में 1 मीटर (3.3 फीट) से अधिक ऊंची लहरें उठ रहीं हैं. दरअसल, यह दावा हवाई स्थित प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने किया  श और दुनिया में साल-2023 की विदाई और नववर्ष 2024 का स्वागत जोरदार तरीके से किया गया. 31 दिसंबर की रात को लोगों ने देर तक जश्न मनाया, और सुबह होते ही अपने-अपने भगवान से पूरे साल की प्रार्थना की. लेकिन जापान के लिए नए साल का पहला दिन सुख समाचार लेकर नहीं आया है. दरअसल, जापान के उत्तर मध्य क्षेत्र में भूकंप के बहुत तेज झटके महसूस किए गए. पब्लिक ब्रॉडकास्टर एनएचके ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई है. भूकंप के झटके महसूस किए जाने के तुरंत बाद जापान की सरकार ने सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है. उन्होंने इशिकावा, निगाता, तोयामा और यामागाता प्रान्तों के लोगों क...

ISRO का एक और मिशन '' क्या ब्लैक होल के खुलेंगे राज ........?

Image
  क्या ब्लैक होल के खुलेंगे राज..........? ISRO का एक्सपोसैट मिशन से हुआ नए साल का आगाज, श्रीहरिकोटा से हुई लॉन्चिंग, ब्लैक होल-न्यूट्रॉन स्टार की स्टडी करने वाला दूसरा देश बनेगा भारत 2024 आते ही इसरो ने एक नए मिशन का उद्घाटन कर चुके हैं या आगाज कर चुके हैं इस मिशन में यह होगा कि जो इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन इसरो है इस साल पहले स्पेस मिशन को लांच कर दिया है इसरो ने एक-रे पालेरी मी और सैटेलाइट मिशन को जनवरी की सुबह 9:00 बजे लॉन्च किया है और इससे पहले जो इसरो ने जो मिशन लॉन्च किए थे चंद्रयान-3 मिशन जो कि चांद पर पहुंचने का एक साधन था और उसके बाद आदित्य पहलवान जो मिशन जिसके जरिए हम सूर्य तक का सफर कैसे शुरुआत पूरा कर चुके हैं और इसके बाद स्पेस सेक्टर में अपना पहला कदम आगे बढ़ाया है इसरो बताया कि आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से साल का पहला मिशन लॉन्च किया गया. मिशन की लॉन्चिंग के साथ ही भारत दुनिया का दूसरा ऐसा देश बन गया है, जिसने ब्लैक होल और न्यूट्रॉन स्टार्स की स्टडी के लिए स्पेशलाइज्ड एस्ट्रोनॉमी ऑब्जर्वेट्री को स्पेस में भेजा है. एक्सपोसैट एक तरह से रिसर्च के लिए एक ऑब्जर्व...