T20 वर्ल्ड कप 1 जून से कब भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान
आईसीसी में'एस t20 वर्ल्ड कप घोषित कर दिया गया है जो टूर्नामेंट एक से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका के नौ शहरों में आयोजित होगा जो कि अमेरिका में होने वाला प्रथम आईसीसी में'एस t20 खेला जाएगा और खुशखबरी की बात यह है कि भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में है और जिनका मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा और वही फाइनल का मुकाबला वेस्टइंडीज होगा और खुशी की बात यह है कि t20 वर्ल्ड कप में पहली बार 20 टीम में शामिल की गई है जिसमें और इससे पहले जो दोस्त संस्करण में 16-16 टीम में थी इंग्लैंड उसमें डिफेंडिंग चैंपियन थी हालांकि जबकि भारत ने 2007 में पहले टूर्नामेंट का खिताब जीता था
और इस बार t20 वर्ल्ड कप में पहली बार कनाडा और अमेरिका के बीच ओपनिंग मैच का टूर्नामेंट का आयोजन मैच होगा मुकाबला 1 जून को न्यूयॉर्क में होगा टूर्नामेंट में 20 टीमों के बीच 29 दिन तक कुल 55 मैच खेले जाएंगे जो की महा मुकाबले होंगे नॉकआउट गेम नहीं बोले जा सकते हैं इसे और यह इतिहास में t20 वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार होगा 1 से 18 जून तक ग्रुप स्टेज के 40 मुकाबले होंगे और 19 से 24 जून तक सुपर 8 के 12 मुकाबले खेले जाएंगे 26 जून को गायन में पहला सेमीफाइनल और 27 जून को दूसरा सेमीफाइनल होगा और 29 जून को फाइनल मैच खेला जाएगा वेस्टइंडीज में
कब होगा भारत और पाकिस्तान का महा मुकाबला
भारत और पाकिस्तान का मैच अमेरिका में होंगे t20 वर्ल्ड कप में पांच-पांच टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है और भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है जो की बहुत ही रोमांचक वाला मुकाबला होगा इसी ग्रुप में आयरलैंड कनाडा और अमेरिका भी है भारत और पाकिस्तान अपने सभी मैच अमेरिका में ही खेलेंगे भारत के शुरुआत तीन मैच न्यूयॉर्क और चौथा मैच फ्लोरिडा में होगा और टीम अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड और दूसरा मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान के साथ और 12 जून को तीसरा मुकाबला अमेरिका और 15 जून को चौथा मुकाबला कनाडा से खेलेंगे
ग्रुप ए में कुल 5 टीम है जो कि निम्न प्रकार से हैं
भारत
पाकिस्तान
आयरलैंड
कनाडा
अमेरिका
ग्रुप बी में कुल पांच प्रतिभागी टीम जो कि निम्न प्रकार से हैं
इंग्लैंड
ऑस्ट्रेलिया
नामीबिया
स्कॉटलैंड
ओमान
ग्रुप सी में कुल पांच प्रतिभा की टीम जो की निम्नलिखित है
न्यूजीलैंड
वेस्ट इंडीज
अफगानिस्तान
युगांडा
पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी के पांच टीमों के नाम
साउथ अफ्रीका
श्रीलंका
बांग्लादेश
नीदरलैंड
नेपाल
Comments
Post a Comment