samsung galaxy s24 & price

 कब होगा सैमसंग गैलेक्सी s24 लॉन्च क्या होगा उसमें खास फीचर क्या मिलेगा खास आईए जानते हैं इस आर्मी ब्लॉक में और आपका स्वागत है फिर से रब ब्लॉक के एक नए आर्टिकल्स में और हम आज जानेंगे सैमसंग गैलेक्सी s24 के बारे में

हाल ही में पता लगाया जा सकता है कि सैमसंग गैलेक्सी अपनी गैलेक्सी एस सीरीज के नए मोबाइल्स को जल्द ही मार्केट में उतरने वाली और कंपनी की फ्लैगशिप सैमसंग गैलेक्सी s24 सीरीज लगभग जनवरी या फरवरी में लांच होने जा रही है जिसके तहत हाई एंड स्पेसिफिकेशन से लेंस पावरफुल स्मार्ट फोन पेश किए जाएंगे और इस गैलेक्सी ए सीरीज में शामिल होने वाले स्मार्टफोंस उनकी स्पेस वैकेंसी तथा कीमत से जुड़ी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे

Samsung galaxy s24 series launch in India

तो न्यूज़ क्या कॉलिंग योर पता लगाया जा सकता है कि 17 जनवरी को आयोजित किया जाएगा इसका इवेंट कंपनी ने इसे ओपनिंग में अमेरिका के कैलिफोर्निया में होगा जो भारतीय समय अनुसार लगभग 17 जनवरी की रात 11:30 पर शुरू होगा और samsung.com पर रसिया सैमसंग और samsung. com पर देखा जा सकता है लाइव देखा जा सकता है



सैमसंग गैलेक्सी s24 सीरीज का क्या प्राइस हो सकता है
सैमसंग गैलेक्सी s24 इस सीरीज का सबसे छोटा मॉडल होगा इस फोन को 8GB रैम मेमोरी पर लॉन्च किया जा सकता है जिसमें 128 जीबी स्टोरेज तथा 256 जीबी स्टोरेज देखने को मिल सकता है और और देखा जा सकता है कि इस फोन की कीमत लगभग 70 से 80 हजार रुपए तक हो सकती है

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा
Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
6.8″ Curved AMOLED Screen
200MP + 12MP + 50MP + 10MP Rear Camera
12MP Selfie camera
5,000mAh Battery
45W Fast Charging
और सैमसंग गैलेक्सी कैमरे की बात की जाए तो फोटोग्राफी के मामले में गैलेक्सी s24 अल्ट्रा इस सीरीज का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन होगा इस डिवाइस में कार्ड रियर कैमरा देखने को मिल सकता है और 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी एंड रियल रियल कैमरा सपोर्ट करेगा इस कैमरा लेंस को सेंसर साइज लगभग 1.31 डिग्री और पिक्सल साइज 0.6 होगा





प्रोसेसर



सैमसंग अपने नए मोबाइल को क्वॉलकॉम के सबसे लेटेस्ट और पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 पर लॉन्च कर सकती है। यह 64बिट आर्किटेक्चर तथा 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जो 3.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले कोर्टेक्स एक्स4 सिंगल-कोर, 3.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले कोर्टेक्स ए720 पेंटा-कोर तथा 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले कोर्टेक्स ए520 डुअल-कोर प्रोसेसर से मिलकर बना है।इसी तरह ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 750 जीपीयू भी दिया जा सकता है। उम्मीद कर सकते हैं कि सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन एंड्रॉयड के सबसे नए और एडवांस ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया जा सकता है जिसके साथ वनयूआई का भी लेटेस्ट वर्ज़न देखने को मिलेगा।


स्क्रीन

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 1440 x 3200 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.8 इंच की क्वॉड एचडी+ डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। यह पंच-होल स्टाईल वाली कर्व्ड स्क्रीन होगी जो डायनॉमिक एमोलेड पैनल पर बनी होगी। इस डिस्प्ले पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, हाई टच सेंपलिंग रेट, डॉल्बी विज़न और एचडीआर 10+ का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा। इनके अलावा गैलेक्सी ए24 अल्ट्रा में 516पीपीआई और 16 मिलियन कलर सपोर्ट भी दिए जाने की बात लीक में सामने आ चुकी है।




बैटरी

तगड़ी स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही Samsung Galaxy S24 Ultra 5G फोन में ताकतवर बैटरी भी दी जाएगी। लीक्स की मानें तो यह मोबाइल फोन 5,000एमएएच बैटरी के पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को फुल चार्ज होने में ज्यादा वक्त ना लगे, इसके लिए फोन में 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी जा सकती है। यह मोबाइल फोन सैमसंग की वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी से भी लैस किया जा सकता है।




सैमसंग गैलेक्सी एस24
Exynos 2400
12GB RAM + 256GB Memory
120Hz M13 AMOLED Screen
50MP + 12MP + 10MP Rear Camera
12MP Selfie camera
4,700mAh Battery
45W Fast Charging



Comments

Popular posts from this blog

राम मंदिर के लिए दान में मिले सोने और चांदी का क्या होगा ? KAB AYENGE RAM APNI NAGRI ME

ISRO का एक और मिशन '' क्या ब्लैक होल के खुलेंगे राज ........?