NCR में भूकंप के भयानक झटका रिक्टर स्केल पर 6.01 तीव्रता 🤥😷
एक और बार फिर से दिल्ली एनसीआर में भयानक भूकंप घरों से निकले लोग सेकंड के हिसाब से खाली हो गए घर मौत के दर से भागे लोग घर से बाहर
दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए लोग भूकंप महसूस होने पर अचानक भेज घर से बाहर और अफगानिस्तान में अभी रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता का भूकंप उत्तर भारत में कोहराम उत्तर भारत में भी झटके महसूस किए गए क्या इस बार बहुत ही ज्यादा भूकंप आ रहे हैं देश में
विज्ञान पता चला है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान सीमा पर था भूकंप का केंद्र सात के लगभग 220 से 230 किलोमीटर नीचे झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता 6.01 की मापी जा सकती है
क्या दिल्ली एनसीआर में लगातार आ रहे हैं झटके
एनसीआर में आज भूकंप के बहुत झटके महसूस किए गए और जम्मू कश्मीर से भी खबर मिल रही है कि वहां भी भूकंप कितने झटके महसूस किए गए और कश्मीर के पुंछ में भी झटके महसूस किए दिल्ली से सटे नोएडा में भी सको के कारण लोग घरों से बाहर आ गए और हाली हाल में देखते-देखते सर दिल्ली एनसीआर घर के बाहर लोग हुए इकट्ठा
अफगानिस्तान के फैजाबाद में था BHUKAMP
Comments
Post a Comment